Top 3 चटपटा माता की कहानी || Top 3 दुरदुरिया की कथा

 

Top 3 चटपटा मैया की कहानी

Top 3 दुरदुरिया की कथा 

आज हम आप सभी के लिए Top 3 चटपटा माता की कहानी लेकर आई हूं और यह जो तीनों ही कहानियां है बहुत ही अच्छी और बहुत ही प्रचलित हैं जोकि चटपट माता की पूजा में सुनाई जाती है सखियों पिछले पोस्टमें आप सभी को अवसान माई के गीत विद लिरि क्स आपको दिया हैऔर उसके साथ साथ चटपट माता का फेरी गीत भी दिया है

 अगर आपने उसको नहीं पढ़ा तो आप क्लिक करके उसको पढ़ सकते हैं

 

चटपटा माता की कहानी,चटपट माता की कहानी सुनाइए, दुरदुरिया की कहानी,चटपटा माता कथा, chatpate Mata ke geet, chatpate Mata ki Puja, Chhath Mata ka bhajan
Top 3 चटपटा मैया की कहानी || Top 3 दुरदुरिया की कथा

 

नमस्कार साथियों मैं तारा तिवारी आप सभी का इस नए पोस्ट में स्वागत करती हू

 


1) चटपटा मैया की कहानी – बूढ़ा और बुढ़िया

 यह जो कहानी है सखियों वृद्ध हो गए बूढ़ा और बुढ़िया की है जिनके पास कोई संतान नहीं और दोनों ही बहुत ही लाचार अवस्था में अपने जीवन को बिता रहे और किसी तरह से अपने जीवन का एक-एक दिन खींच रहे हैं 

ऐसे ही कुछ दिन सखियों बीतता गया  अब बूढ़ा और बुढ़िया के पास कोई संतान नहीं थी और वह हर तरह से उम्मीद को हार गए 

तब सखियों एक दिन चटपट माता की कृपा हुई और बूढ़ी माता को बुढ़ापे में एक पुत्र का जन्म हुआ यह जो कहानी है सखियों बहुत ही  मनोरंजक है आप देखिए बूढ़े बाबा ने ऐसा चटपट माता को क्या बोल दिया कि चटपट माता ने उनको बुढ़ापे में पुत्र दे दिया सखियों पूरी कहानी सुनाइए 👇

 

2) चटपट माता की कहानी- असहाय मां और बेटा

 यह जो कहानी है सखियों एक असहाय मां की है जिसके पति का स्वर्गवास हो गया है और उसके पास एक इकलौता सहारा उसका बेटा है  सखियों  यह जो कहानी है वह भी  हृदय को छू लेने वाली है
 
 इस कहानी में एक मां और बेटा रहते हैं बेटा छोटा रहता है धीरे-धीरे मां किसी तरह से पाल पोस कर उसको बड़ा करती है और बड़ा हो जाने के बाद एक  दिन बेटे  के मन में विचार आया कि उसको भी अब बाहर कमाने के लिए जाना चाहिए क्योंकि घर बैठकर जीवन चला पाना संभव नहीं है
 
 तो यह सोचकर वह मां की आज्ञा लेकर गांव से बाहर जाकर किसी शहर में काम करने के लिए मां से आज्ञा ली मैंने बहुत रोका लेकिन बेटा ना माना
 
वह बाहर चला गया और वहां जाकर वाह कामकाज में इतना व्यस्त रहने लगा कि मां की कोई खबर न लिया मैं भी इधर बहुत डर गई कि मेरे बेटे का अभी तक कोई खबर नहीं आई उसको गए तीन चार साल हो गए, इसी तरह से मां ने अपने मन में बहुत कुछ चीज   सोच डाला और उसको लगा कि अब उसका बेटा धरती पर है नहीं इसलिए उसकी कोई खबर नहीं है
 
 मां ने मन में ऐसा विचार करके उसने भी अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लिया और वह भी घर से बाहर निकल कर चली गई जंगल में और वहां पर एक नीम का पेड़ देखी और उसको वहां पर एक बूढ़ी औरत मिली,बूढ़ी औरत मिली और मैंने सारी समस्या कह  सुनाई
 
 तो वह बूढ़ी औरत कहीं कि जाओ घर चटपट माता की पूजा कर देना आज के चौथे पांचवें दिन तुम्हारा बेटा घर वापस आ जाएगा तो इसी तरह से चटपट माता की पूजा करने पर मां का सारा संकट दूर हुआ और उसका बेटा शहर से घर वापस आया
 इस कहानी को और बेहतर तरीके से सुनने के लिए नीचे क्लिक करें 👇
 

3) चटपट मां की कथा – अवसान मां,संकटा मां और चटपट मां मैं कौन बड़ी है 

 नमस्कार सखियों या जो कहानी है यह चटपट मैया, संकटा मैया  और अवसान मैया की है इस कहानी में या बताया गया है इन तीनों देवियों में बड़ी कौन है
 वैसे तो इन तीनों देवियों को बहन बहन कहां जाता है और उम्र के आधार पर अगर देखा जाए तो यह बहने आपस में छोटी-बड़ी हैं
 लेकिन एक दिन तीनों बहन में आपस में इस बात को लेकर विवाद हो गया कि आखिर तीनो लोग में बड़ी कौन है तब इसका समाधान स्वयं शिव शंकर जी ने किया
 सबसे पहले शिव शंकर जी ने सभी के बारे में जाना और फिर जो देवी भक्तों का संकट जितनी जल्दी दूर करती हैं उनको ही बड़ा माना
 तो यह कथा सचिव बहुत ही प्यारी है इस कथा का भी आनंद आप नीचे क्लिक करके ले सकते हैं 👇
 और हां सखियों यह कहानी मेरे पतिदेव ने मुझको सुनाई है 
 

इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की पूजा सामग्री

 

 इसे भी पढ़ें👉चटपट मैया की पूजा कैसे करें 

 

इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की कहानी

 

 इसे भी पढ़ें👉चटपट माता का सुंदर गीत 

 

 इसे भी पढ़ें👉चटपट माता का फेरी गीत with lyrics

 

इसे भी पढ़ें👉चटपट माता की आरती lyrics 

 

 

👉 चटपट माता की पूजा कैसे करें

 तो सखियों इस वीडियो में हमने पूरा आपको गाइड किया है कि आखिर चटपट माता की पूजा कैसे की जाती है 
और उसके साथ साथ हमने आपको इस पूजा में लगने वाली सारी सामग्रियों का भी वर्णन किया है 
अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पर हमने अपना एक पोस्ट भी लिखा है आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं
 
 
 
  हमारे कुछ popular post 👇
 

  इसे भी पढ़ें👉सावन सोमवार व्रत कथा इन हिंदी

 इसे भी पढ़ें👉हवन गीत with lyrics hindi
 
 
 
हमारे और भजन सुनने के लिए तारा तिवारी भजन पर क्लिक करें👇

Leave a Comment