आज हम आपको बताएंगे कि अवसान माता की पूजा सामग्री & सम्पूर्ण विधि के बारे में बताएगे है इससे पहले पोस्ट में आप सभी को बताया था कि अवसान मैया की पूजा कैसे करें अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है
अवसान माता की पूजा सामग्री |
नमस्कार मित्रों मैं तारा तिवारी आप सभी का स्वागत करती हू तो चलिए हम देखते हैं के अवसान मैया की पूजा में क्या क्या सामग्री लगती है
अवसान माता की पूजा की सामग्री–
1) चूड़ियां लगती हैं
2) सिंदूर ,बिंदी लगती है
3) आम का पल्लव लगता है
4) कलश और दीपक लगता है
5) धूपबत्ती,लोंग, इलाइची,पान
6) फूल माला, गुलाबी रंग
7) मिट्टी की साथ ढेली लगती है ( अगर 7 लोगों का है)
8) गाय के गोबर की गौरी लगती है
9) घी पेड़ से अगियार किया जाएगा
10) अगर 7 लोगों का करना है( 1 किलो लाई, 1 किलो पेड़ा या फिर गुड, आधा किलो चना)
11) अगर 14 लोगों का करना है ( 2 किलो लाई, 2 किलो पेड़ा या फिर गुड, 1 किलो चना )
इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की पूजा कैसे करें
👉अगर नहीं समझ पा रहे हैं तो यह वीडियो देखें
इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की कहानी अमीर जेठानी और देवरानी
इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की पूजा कैसे करें
इसे भी पढ़ें👉Top 5 अवसान माता की कहानी
इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की कथा Lyrics सास-बहू
अवसान माता की पूजा कैसे की जाती है–
मैंने आप सभी लोगों को पहले ही बताया है किअवसान माता की पूजा गुरुवार के दिन होती हैऔर अवसान मां अपने भक्तों के संकट दूर करती हैं यह पूजा करने के लिए आपको बुधवार की शाम को औरतों बोला आइए कि कल हमारे यहां अवसान माता की पूजा है यह 7 या 14 महिलाओं के घर जाकर बोलना है और पूजा की सामग्री भी एकत्रित कर ले फूल मिठाई सिंदूर आम के पत्ते यह सारी सामग्री आप एक दिन पहले ही मंगा कर रख ले
स्नान करके साफ कपड़े पहन ले ध्यान रखें इस में पानी नहीं पिया जाता यह व्रत आपको निर्जला ही रखना है जिस स्थान पर आपको पूजा करना है कमरे में करना है तो कमरे में लगाइए अगर आंगन में कर रही है तो आंगन में लगा दीजिए इस प्रकार से लगाइए की सारी महिलाएं चारों तरफ आसानी से बैठ सके इसको अच्छी तरह से साफ करके उसे एक साथ धुली हुई चादर बिछा दीजिए उसके ऊपर से लकड़ी की चौकी आपको रखना है एक लोटे में उसके ऊपर आम के पत्ते रख दें एक कटोरी में साफ चावल के ऊपर आम के पत्तों के बीच में रख दें
उसी तरह से आपको आम के पत्ते लगाना है और उसके ऊपर चावल की कटोरी रखनी है और कटोरी के ऊपर एक मुखी दीपकजलाए & चौकी के ऊपर आप गौरी माता को साथ मैं रखें एक सुपारी रखें भी ले आपको कलश के चारों तरफ रखनी है और गौरी गणेश के चारों तरफ रख कर एक दिया बनाकर पहले से रख लें
उससे आप अवसान माता रानी की आरती करेंगे अब गौरी गणेश को स्नान कराएं उसके बाद सिंदूर से टीका करें गौरी माता को सिंदूर चढ़ाएं कलश में टिका लगाए आम के पत्तों को टीक कर सभी औरतों को टीका लगाने के बाद आपने जो मिठाई मंगाई है
आप दोने में बराबर मात्रा में मिठाई निकालने के बाद एक टुकड़ा मिठाई का बचा लेना है जो कि अगियार के समय आपको काम आएगी एक टुकड़ा बचा कर अलग रखने के बाद अवसान माता रानी को बिंदी लगाए धूप जलाएं सिंदूर चढ़ाएं और फिर सभी महिलाओं की मांग में लगाएं जो महिला पूजा करा रही है वही सब की मांग में सिंदूर लगाएगी
पूजा के समय आपको अपनी जगह से नहीं हटना है पहले से तैयारी कर लेनी है अगर आपके घर में कोई नहीं है मदद करने वाला तो आप यह सारा इंतजाम पहले से करके रखें
हमारे कुछ Popular Post 👇
इसे भी पढ़ें👉अवसान माता की पूजा कैसे करें
इसे भी पढ़ें👉संकटा माता पूजा विधि और सामग्री
इसे भी पढ़ें👉Top 5 अवसान माता की कहानी
इसे भी पढ़ें👉चटपटा माता की कहानी
इसे भी पढ़ें👉चटपट माता की आरती lyrics