आज हम आप सभी को राधा रानी के 32 नाम का महत्व बताएंगे राधा अष्टमी की आप को हार्दिक शुभकामनाएं राधा प्यारी ने जन्म लिया है वृषभान दुलारी ने जन्म लिया है जगत की आधार मेरी प्राण प्यारी सरकार के प्राकट्योत्सव की लाख लाख बधाइयां ।। सभी सनातन धर्म प्रेमियों को श्री कृष्ण प्राणप्रिय श्री राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ … श्री राधा रानी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे … जय जय श्री राधे … करुणामयी श्री राधारानी ।
सनातन धर्म में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि राधाष्टमी के नाम से प्रसिद्ध है । शास्त्रों में इस तिथि को श्रीमती राधारानी का प्राकट्य दिवस माना गया है । वेद तथा पुराणादि में जिनका ‘ कृष्ण वल्लभा ‘ कहकर गुणगान किया गया है , वे श्री वृन्दावनेश्वरी राधा सदा श्री कृष्ण को आनन्द प्रदान करती हैं । शास्त्रों में श्रीमती राधारानी , कृष्ण की शाश्वत शक्तिस्वरूपा एवम प्राणों की अधिष्ठात्री देवी के रूप में वर्णित हैं । इसलिए भगवान श्री कृष्ण , श्रीमती राधारानी के अधीन रहते हैं । जय श्री राधे कृष्णा
1- मृदुल भाषिणी श्री राधा – राधा ।।
2- सौंदर्य राषिणी श्री राधा – राधा ।।
3- परम् पुनीता श्री राधा – राधा ।।
4- नित्य नवनीता श्री राधा – राधा ।।
5- रास विलासिनी श्री राधा – राधा ।।
6- दिव्य सुवासिनी श्री राधा – राधा ।।
7- नवल किशोरी श्री राधा – राधा ।।
8- अति ही भोरी श्री राधा – राधा ।।
9- कंचनवर्णी श्री राधा – राधा ।।
10- नित्य सुखकरणी श्री राधा – राधा ।।
11- सुभग भामिनी श्री राधा – राधा ।।
12- जगत स्वामिनी श्री राधा – राधा ।।
13- कृष्ण आनन्दिनी श्री राधा – राधा ।।
14 आनंद कन्दिनी श्री राधा – राधा ।।
15- प्रेम मूर्ति श्री राधा – राधा ।।
16- रस आपूर्ति श्री राधा – राधा ।।
17- नवल ब्रजेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
18- नित्य रासेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
19- कोमल अंगिनी श्री राधा – राधा ।।
20 – कृष्ण संगिनी श्री राधा – राधा ।।
21- कृपा वर्षिणी श्री राधा – राधा ।।
22- परम् हर्षिणी श्री राधा – राधा ।।
23- सिंधु स्वरूपा श्री राधा – राधा ।।
24- परम् अनूपा श्री राधा – राधा ।।
25- परम् हितकारी श्री राधा – राधा ।।
26- कृष्ण सुखकारी श्री राधा – राधा ।।
27- निकुंज स्वामिनी श्री राधा – राधा ।।
28- नवल भामिनी श्री राधा – राधा ।।
29- रास रासेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
30- स्वयं परमेश्वरी श्री राधा – राधा ।।
31- सकल गुणीता श्री राधा – राधा ।।
32- रसिकिनी पुनीता श्री राधा – राधा ।।
हमारे कुछ Related Posts 👇
इसे भी पढ़ें👉 राधा अष्टमी व्रत कथा और महत्व
इसे भी पढ़ें👉 राधा रानी का भजन
इसे भी पढ़ें👉सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी
इसे भी पढ़ें👉 राधा रानी के 32 नाम का महत्व
इसे भी पढ़ें👉लिरिक्स-नाम मेरी राधा रानी का
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है तो गिरने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो श्री राधे उनको अपने चरणों में जगह देती हो श्री राधे तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये गर तुम न करोगे तो कृपा कौन करेगा गर तुम न करोगे तो कृपा कौन करेगा गर तुम ना सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे कृष्णा राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे
हमारे कुछ Popular Post 👇
इसे भी पढ़ें👉सोमवार व्रत कथा
इसे भी पढ़ें👉देवी पचरा गीत
हमारे भजन सुनने के लिए तारा तिवारी भजन पर क्लिक करें👇
इसे भी पढ़ें👉सावन का कजरी गीत विद लिरिक्स
इसे भी पढ़ें👉Top 5 अवसान माता की कहानी
इसे भी पढ़ें👉हवन गीत with lyrics hindi
इसे भी पढ़ें👉 संकटा माता व्रत कथा इन हिन्दी
इसे भी पढ़ें👉तुरंत आ माता की पूजा कैसे करें